मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, बारातियों की ऑल्टो कार पलटने से 3 लोगों की हुई मौत

डीडवाना से नागौर जाने वाले हाइवे पर कोलिया के नजदीक एक अनियंत्रित ऑल्टो कार पेड़ से जा टकराई और हादसा इतना भयंकर था कि ऑल्टो कार पेड़ को तोड़कर 15 फिट दूर खाई में जा गिरी. हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर घायल हो गए. 
हादसा होते ही मौलासर थानाधिकारी पांचूराम मौके पर पहुंच गए और चारो को ऑल्टो कार से निकाल कर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को रेफर किया गया. उसके बाद डीडवाना से निकलते ही दोनों ने दम तोड़ दिया. हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई. जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के चिड़ावा से बारात रवाना होकर डीडवाना उपखण्ड क्षेत्र के मामडोदा गांव जा रही थी. 

इसी दौरान बारात में जा रही ऑल्टो कार कोलिया गांव से पहले एक आवारा गौवंश को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही राजपूत समाज के लोग बांगड़ अस्पताल में पहुंच गए. वही मामडोदा में जब बारातियों को पता चला तो वो भी बारात छोड़कर अस्पताल पहुंच गए. मरने वालों में एक दूल्हे के सगा भाणजा बताया जा रही है वही दो चिड़ावा गांव के दूल्हे के परिवार से ही है.
Previous Post Next Post

.