जहां 31 दिसंबर को लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। वहीं राजस्थान में इसी रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक भीषण सड़क हादसे में स्पाट पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
यूं हादसे के शिकार हो गए लोग
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मंगलवार रात जयपुर- दिल्ली हाइवे पर हुआ। जयपुर के एक ही परिवार के तीन लोग अपने बुर्जुग परिजन का इलाज कराकर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चालक ने तेज स्पीड में कार से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई।
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। उसमें तीनों लोग बुरी तरह से फंस हुए थे। जब तक राहगीरों ने पुलिस की मदद से उनको बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आलम यह था कि उनकी हालत देखकर पहचानना भी मुश्किल था। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा। जाम में रोडवेज, कार ट्रक आदि फंसे रहे।
कार में सवार थे 5 लोग