लड़कियां इन 3 लड़को से भूल कर भी ना करें शादी, नहीं तो पछताओगी

वेद ग्रंथों में शादी के विषय में कहा गया है की है कि ये जीवन का एक अभिन्न अंग है। विवाह के पश्चात पति-पत्नी और परिवार के जीवन में एक अहम बदलाव आता है। इसलिए लड़का-लड़की का रिश्ता करते समय काफी सावधानिया बरतनी चाहिए क्योंकि शादी जिंदगी का सबसे खास और एक अलग मोड़ देने वाला लम्हा होता है|एक लड़की के लिए शादी का फैसला सबसे अधिक मायने रखता है क्योंकि एक बार अगर कोई लड़की शादी किसी से हो गयी तो फिर जिंदगी भर उसे ये रिश्ता निभाना होता है और यही कारण है की हर लड़की यही चाहती है की उसका लाइफ पार्टनर उनसे बहुत  प्यार करे और उसका सम्मान करे. और एक अच्छे पार्टनर के लिए  सपने संजोना कोई गलत बात भी नहीं है क्योंकि उस इंसान के साथ आपको अपनी पूरी जिंदगी  बितानी होती है. इसीलिए अगर आपका पार्टनर आपकी उम्मीदों पर खरा न उतरे तो आपको काफी तकलीफ भी होती है. ये बात भी तो मुमकिन नहीं है कि हर किसी को उनकी उम्मीदों जैसा ही जीवन साथी  मिले,क्योंकि  हर इंसान अलग होता है|
वैसे जिस तरह से आप अपने पार्टनर को शादी के लिए उसके काबिलियत पर उसे पहचानती है उसके साथ साथ अपने पार्टनर को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों के द्वारा भी पहचाना बहुत जरूरी होता है इसीलिए  आज हम आपको बता रहे हैं कि आपको किन 3 राशि वाले लड़को से शादी कभी भी  नहीं करनी चाहिए.क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं तोहो सकता है आपको पूरी जिंदगी पछताना पड़ेगपड़ जाये|

मीन राशि

इसमें पहली राशि आती है मीन राशि और मीन राशि वाले पुरुष अपने पार्टनर में ज्यादा गलतियाँ निकालते  हैं जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच शांति नहीं रह पाती और जलन की वजह से अपना रिश्‍ता खराब करते हैं. इस राशि के लड़को को अपनी गलती कभी नज़र नहीं आती बस अपने पार्टनर की गलतियाँ दिखती हैं. ऐसे लड़के अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते. ये बस अपनी उम्मीदों पर अपना रिश्ता चलाते हैं|

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लड़के अपने गुस्से पर काबू न पाने के कारण अपने रिश्‍ते को खराब करते हैं. ये लड़के शक करते हैं. वैसे तो ये लोग बहुत चार्मिंग पर्सनालिटी के होते हैं लेकिन ये लोग जैसे दीखते हैं वैसे होते नहीं हैं. कन्या राशि वाले लड़के अपनी पार्टनर को रोते हुए भी देख सकते हैं इनके अंदर दया धर्म नहीं होता इसीलिए ये आपको मुश्किल में भी डाल सकते हैं |

वृषभ राशि

अक्सर ऐसा होता है की वृषभ राशि के लड़के अपने आप में खोए रहते हैं, इसी वजह से ये लड़के अपने साथी को नजरअंदाज कर देते हैं. वैसे तो इस राशि के लड़के भरोसेमंद साबित होते हैं लेकिन अपनी पार्टनर से जुड़े नहीं होते हैं. ये लड़के अपनी पार्टनर को खुश रखने के लिए प्रयास नहीं कर सकते.ये अपने आप में इतना  व्यस्त रहते है की अपने पार्टनर के लिए इनके पास वक्त ही नहीं होता जिसकी वजह से इनके रिश्ते के बीच कड़वाहट आ जाती है |

Previous Post Next Post

.