कोरोना के कहर का असर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पर भी पड़ा है। कंपनी ने मार्च महीने में उत्पादन में 32.05 फीसदी कटौती की। कंपनी की ओर से शेयर बाजार को इसकी जानकारी बुधवार को दी गई।
कंपनी ने कहा कि इस वर्ष मार्च महीने में 92,540 वाहनों का उत्पादन किया गया जबकि सालभर पहले उसने 1,36,201 वाहनों का उत्पादन किया था। साथ ही इस दौरान यात्री वाहनों का उत्पादन साल भर पहले की 1,35,236 इकाइयों की तुलना में 32.26 फीसदी घटकर 91,602 इकाइयों पर आ गई ।
मारुति ने कहा कि ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत मिनी व कॉम्पैक्ट श्रेणियों में उत्पादन इस दौरान मार्च 2019 के कुल 98,602 वाहनों की तुलना में 31.33 फीसदी कम होकर मार्च, 2020 में 67,708 वाहनों पर आ गया ।
इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2020 में विटारा ब्रेजा, एर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे 15,203 यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन किया है। ये साल भर पहले के 17,719 वाहनों की तुलना में 14.19 फीसदी कम है। इसी तरह मध्यम आकार के सेडान सिआज का उत्पादन 3,205 वाहनों से कम होकर 2,146 वाहनों पर आ गया है। वहीं, हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी 965 इकाइयों से घटकर 938 इकाइयों पर आ गया। गौरतलब है कि कंपनी ने फरवरी माह में भी उत्पादन में 5.38 फीसदी की कटौती की थी।