वाह! एक भाई राजनेता, 2 सरकारी कर्मचारी और उनकी बहन रहती है ट्रक के कबाड़ में...

पांवटा साहिब जिला की खनन मंडी सतौन में एक महिला अज्ञातवास सा जीवन जी रही है। महिला यहां पिछले एक साल खड़े कबाडऩुमा ट्रक में रह रही है। महिला आम तौर पर किसी से बात नहीं करती लेकिन पूछे जाने पर स्वयं को पांवटा साहिब के एक प्रतिष्ठित परिवार से बताती है। आसपास के लोग ही उसे खाना व कपड़े आदि दे देते हैं। कुछ लोग उसके पास जाने से डरते हैं। बच्चे कहते हैं कि पास जाने पर ये महिला क्रोधित हो जाती है और गाली-गलौच करने लगती है। 
इस महिला को मानसिक रोगी बताते हैं। कोई नहीं जानता कि ये महिला कौन है। यह कहां से आई है। लेकिन पूरे मामले में जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जब पंजाब केसरी ने महिला से बात की तो उसने बहुत ही सलीके से जवाब दिए। महिला ने पूछे जाने पर पांवटा साहिब में रहने वाले अपने पति व बच्चों के बारे में बताया। 

महिला ने पांवटा साहिब में रहने वाले अपने 3 भाइयों के बारे में भी बताया। इनमें से एक राजनेता व ठेकेदार है जबकि अन्य 2 सरकारी नौकरी में हैं। जब महिला से पूछा कि वे अपने घर क्यों नहीं जाती, यहां क्यों रहती हैं तो महिला का जवाब मिला कि उसके साथ घर में मारपीट की जाती है। इसलिए वह यहां रह रही है। पांवटा साहिब के एस.डी.एम. एल.आर. वर्मा ने बताया कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Previous Post Next Post

.