ये सनसनीखेज खबर राजस्थान के उदयपुर जिले की है. यहां के जावर माइंस थाना क्षेत्र में पलूना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर बस के इंतजार में खड़ी शिक्षिका नीतू मीणा की शनिवार शाम तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई।
थूर घाटी (चावंड) निवासी मृतका के परिजनाें ने उसके जीजा देवा पर हत्या का केस दर्ज कराया है। आराेपी फरार है। वारदात से दाे मिनट पहले ही मां से फाेन पर नीतू ने कहा था कि देवा आसपास घूम रहा है और कुछ भी कर सकता है।
थानाधिकारी भरत याेगी के अनुसार नीतू की बड़ी बहन अनामिका ने पांच साल पहले देवा से प्रेम विवाह किया था। आए दिन के झगड़े व मारपीट के कारण वह करीब डेढ़ माह पहले देवा से अलग रह रही थी। देवा काे आशंका थी कि नीतू ही अनामिका काे भड़का रही है। इसी शक में उसने अपनी साली की जान ले ली।