दिल्ली जा रही रोडवेज की चलती बस का पहिया निकल गया, सांसत में पड़ गई 29 यात्रियों की जान

उत्तराखंड के काशीपुर में दिल्ली जा रही रोडवेज की चलती बस का अचानक पहिया निकल गया। पहिया निकलते ही बस में बैठे 29 यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई। चालक ने किसी तरह से बस रोकर बड़ा हादसा होने से रोका। घटना के बाद से रोडवेज की मेंटीनेंस व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूरी घटना का किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। घटना के बाद निगम के अधिकारियों ने जिम्मेदार कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है। 
जानकारी के अनुसार, काशीपुर डिपो की एक बस हर रोज सुबह बाजपुर से दिल्ली के लिए चलती है। आज भी बस (यूके04पीए1089) दिल्ली के लिए सुबह रवाना हुई थी।
बस जैसे ही मुरादाबाद पहुंची तभी अचानक चलती बस का पहिया निकल कर सड़क पर काफी दूर तक चला गया। बस चालक ने तत्काल बस रोक दी। बस रोकते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने किसी तरह आनन-फानन में सभी सवारियों को बस से उतारा।

रोडवेज डिपो के एआरएम अनिल कुमार सैनी का कहना है कि इस तरह से बस का पहिया निकलना गंभीर है। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारी से बात की जाएगी।
Previous Post Next Post

.