अमेरिका में 24 घंटे में 2000 मौतें

 


कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 81 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है। अमेरिका में भी दिनोंदिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। स्वीडन में 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि पाकिस्तान की जेल में 50 कैदी संक्रमित हो गए हैं।


सऊदी में दो लाख तक पहुंच सकती है संख्या
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को आगाह किया कि कुछ ही हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़कर दो लाख तक पहुंच सकती है।


पाक जेल में 50 कैदी संक्रमित
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक जेल में 50 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद 525 कैदियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक लाहौर की कैंप जेल में 20 और बाकी मामले अन्य जेलों में आए हैं।


स्वीडन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
स्वीडन में कोरोना वायरस से 114 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 591 पहुंच गया। करीब एक करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोविड-19 के कुल 7,693 मामले सामने आए हैं।

Previous Post Next Post

.