रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई. वहीं एक युवती व दो युवक घायल हो गए. हादसे की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब कार अनियंत्रित होकर पलटियां खा रही थी, उस दौरान कार में सवार सभी पांचों सैलानी एक-एक कर कार से बाहर गिरते गए. मौके पर सभी पांचों सैलानी दूर दूर तक गिरे और कार के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के अनुसार पांच दोस्त एक कार में सवार होकर सम से घोटारू होते हुए लोंगेवाला व तनोट जा रह थे. घोटारू लोंगेवाला मार्ग पर घोटारू से दस किलोमीटर दूर निहाल खान की ढ़ाणी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से आ रही कार ने करीब 20 बार पलटी खाई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों ने सैलानियों को संभाला और उन्हें एक बोलेरो पिकअप में डालकर रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
जहां प्रीति व समीक्षा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं खुशबु व अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए जैसलमेर रैफर किया गया. घायल युवक अर्पित का रामगढ़ में ही प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस ने दोनों मृतक युवतियों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों से संपर्क करने के प्रयास शुरू कर दिए. इस दौरान पुलिस अप अधीक्षक श्याम सुंदर रामगढ़ अस्पताल पहुंचे और थानाधिकारी देवाराम से हादसे की जानकारी ली.