अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश बैढऩ जा रही बस बुधवार की सुबह कोहरे के कारण दिखाई नहीं देने से खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 2 यात्री घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक है, उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्गा बस क्रमांक सीजी 15 डीजे-4133 अंबिकापुर से मध्यप्रदेश के बैढऩ तक रोजाना चलती है। बुधवार की सुबह भी यात्रियों को लेकर बस का ड्राइवर बैढऩे के लिए निकला था।
बस करीब 8 बजे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम गोंदा के पास पहुंची ही थी कि कोहरे के कारण सडक़ किनारे खड़ा ट्रक चालक को दिखाई नहीं दिया और बस पीछे से उसमें जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के बाएं साइड का हिस्सा करीब 2 मीटर तक ट्रक में जा घुसी। इससे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम बरवाही, सनावल निवासी रमेश पंडो पिता हीरालाल पंडो 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं एक अन्य यात्री को भी चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल रमेश पंडो को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं अन्य यात्री का स्थानीय अस्पताल में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर सुबह काफी कोहरा था। विजीबिलिटी कम होने के कारण बस चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं पड़ा। ऐसे में यह हादसा हो गया।