हिमाचल प्रदेश में निजामुद्दीन से लौटे जमातियों में से चार कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले हुए 18


हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज़ से वापिस आये तबलीगी जमात के जरिये यह खतरनाक वायरस सूबे में पैर पसार रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। 

चारों कोरोना संक्रमित व्यक्ति चंबा जिला के तीसा के निवासी हैं। निजामुद्दीन से लौटने के बाद ये जमाती छुप कर रहे थे। पुलिस ने सोमवार को इन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद इनके कोरोना के नमूने लिए गए। सोमवार देर रात टांडा मेडिकल कॉलेज में आई नमूनों की रिपोर्ट में चारों में कोरोना की पुष्टि हो गई।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी.धीमान ने मंगलवार की सुबह बताया कि टांडा मेडीकल कॉलेज में लिए गए 11 जांच के नमूनों में चार पॉजिटिव पाए गए। कोरोना से पीड़ित ये चारों तब्लीगी जमाती चंबा जिला के दूरदराज क्षेत्र तीसा के रहने वाले हैं तथा इनकी उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टांडा में बने आइसोलेशन वार्ड में चारों को दाखिल किया जाएगा। इस वार्ड में कोरोना संक्रमित चार अन्य जमातियों का भी उपचार चल रहा है। 

धीमान ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए तीसा के चारों जमातियों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद बड़े स्तर पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले 18 हो गए हैं। इनमें 11 तब्लीगी जमाती हैं। एक मरीज की मौत हो चुकी है। दो मरीज ठीक हो गए हैं, वहीं चार मरीज हिमाचल से बाहर उपचार करवा रहे हैं। 
Previous Post Next Post

.