नौणी के धर्जा में दो बसों में मार दिया टक्कर, 16 यात्री हो गए घायल

नौणी में धर्जा के समीप दो बसों की टक्कर में 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में दाखिल करवाया गया है। घायलों में निजी बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 पर दी। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार नौणी के समीप बडूं साहिब से आ रही पंजाब रोडवेज और चायल से ठियोग जा रही आरके बस सर्विस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि निजी बस का चालक बस में ही फंस गया। हादसे में निजी बस चालक समेत बसों में सवार 16 यात्री घायल हो गए। स्टीयरिंग चालक के पेट में धंसने की वजह से चालक को अंदरूनी चोटें आई हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया।

प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे एसडीएम रोहित राठौर ने घायलों का हाल जाना और फौरी राहत के रूप में 14 गंभीर घायलों को कुल 24 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की। गंभीर रूप से घायल चालक अजय कुुमार के परिजनों को पांच हजार रुपये, दीपक को 2500 रुपये, विद्या दत्त, गुरदीप, रमन और कृष्ण दत्त को दो-दो हजार, सुधा देवी को 1500 जबकि, जसकरण, कुलदीप, धनी राम, मर्ची देवी, सुनीता, विवेक और कुमारी नीरज को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।
Previous Post Next Post

.