दरअसल, ये मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां एक शादीशुदा युवक 16 साल की गर्लफ्रेंड को अपनी बातों में फंसाया। बॉयफ्रेंड की बातों में आकर लड़की साथ जाने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद जो हुआ…
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी टंकेश्वर मांझी पिता महेश मांझी (35) निवासी-गिरसूल ने पहले नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा लिया था। वहीं शादी करने का झांसा देकर नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। बताया गया है कि आरोपी और पीडि़ता राजधानी में पीएम आवास में मजदूरी का कार्य कर जीवन यापन करने को मजबूर थे।
पुलिस विभाग ऑपरेशन मुस्कान के तहत् काम करते हुए लापता मासूमों के साथ ही नाबालिगों को खोजकर परिजनों के सुपुर्द करते हुए मुस्कान लौटा रहे है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि आरोपी टंकेश्वर मांझी पिता महेश मांझी निवासी-गिरसूल को मोबाइल के लोकेशन के आधार पर एक महीने बाद रायपुर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के खिलाफ जेल दाखिला करवा दिया गया है।