हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 1224 अंक उछला

सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। दरअसल 3 दिनों की छुट्टी के बाद सेंसेक्स 1224  अंक और निफ्टी 362 अंक ऊपर खुला।  
खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 1231.16 अंक और 4.46 फीसदी चढ़कर 28,822.11 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी 349.00 अंक और 4.32 फीसदी की बढ़त के साथ 8,432.80 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। 
वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी देखी, उनमें आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक आदि शामिल हैं। इसी तरह सेंसेक्‍स में शामिल सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। 
Previous Post Next Post

.