जीजा ने मानी साली की बात तो पंचायत ने लगाया 11 लाख का जुर्माना, परिवार का खाना-पानी भी बंद

राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ में जातीय पंचों द्वारा एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर उनका हुक्का पानी बन्द करने का मामला सामने आया है, जिससे दुखी होकर परिवार सामूहिक आत्महत्या करने की बात कह रहा है। इस संबंध में परिवार ने ​कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

खाप पंचायत ने 2014 में लगाया था जुर्माना
जानकारी के जैसलमेर जिले के रामगढ़ मेघवाल पाड़ा निवासी भैराराम पुत्र फकीरा राम के खिलाफ जुलाई 2014 में खाप पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें उस पर जातीय पंचों ने 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जातीय पंचों का उस परिवार पर लगातार दबाव बढ़ रहा था, जिससे मजबूर होकर उस परिवार को खाप पंचायत की बात माननी पड़ी।

आरोप है कि जातीय पंचों के दबाव में आकर भैराराम ने उसी माह दण्ड की कुल राशि में से पांच लाख रुपए एक जातीय पंच को सौंप दिए। इसके बाद पंचों ने फरमान सुनाया कि पूरे पैसे नहीं भरने तक यह परिवार समाज से बहिष्कृत रहेगा तथा इनका हुक्का पानी बन्द रहेगा।

झुठे अपहरण के मामले में फंसा दिया
भैराराम पुत्र फकीराराम ने जैसलमेर जिला कलेक्टर व जैसलमेर पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। भैराराम ने बताया कि उसकी साली सुमित्रा ने उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का कहकर उपचार के लिए गुजरात के डीसा साथ चलने की बात कही। पारिवारिक सदस्य होने के नाते वह साली के साथ डीसा चला गया था, लेकिन सुमित्रा ने यह बात घरवालों को बताई या नहीं उसकी जानकारी उसे नहीं थी।

उनके जाने के बाद सुमित्रा के घरवालों ने भैराराम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया और रामगढ़ पुलिस उसे डीसा से गिरफ्तार कर थाने ले आई। बाद में न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। जातीय पंचों ने झुठे मुकदमे में राजीनामा करने के लिए भैराराम पर 11 लाख का दंड लगा दिया। पांच लाख रुपए दण्ड स्वरूप भरवाए और बाकि दण्ड नहीं भरने तक समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बन्द करने का फरमान सुना दिया।
Previous Post Next Post

.