पहाड़ी किनारे गांजे उगाकर तस्करी करने वाले पकड़ाए गए, 110 किलो गांजा भी किया गया जब्त

पुलिस ने मादक पदार्थ 110 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है, गांजे की कीमत करीब 23 लाख रुपए है। दो आरोपी जंगल में पहाड़ी किनारे खेती कर गांजा उगाते और फिर उसकी तस्करी करते थे। गांजे उगाने वाले दो आरोपी के साथ ही एक खरीदार को भी पकड़ा है जो गांजा बेचता था। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर नजर रखते हुए क्राइम ब्रांच ने भंवरकुआं व पंढरीनाथ पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ा। 
एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, सूचना के आधार पर पालदा इलाके में घेराबंदी कर मोहन सिंह पिता प्रेमसिंह मंण्डलोई निवासी मनावर, धार एवं मुकेश पिता प्रीतम चौहान निवासी मनावर, धार को पकड़ा। आरोपियों के पास बोरियां थी जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। जांच करने पर बोरियोंं में गांजा मिला। आरोपियों के पास करीब 87 किलो गांजा जब्त हुआ जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है। आरोपियों के एनडीपीएस एक्ट व स्वापक औषधि व मनप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत केस दर्ज है। पूछताछ में पता चला आरोपी मुकेश खेत में काम करता है। 

उसने अपने खेत के पास जंगल में पहाड़ी किनारे जमीन पर तार फेसिंग कर रखी है। आरोपी वहां गांजे की खेती करता है। गांजे का उत्पादन करने के बाद वह मोहनसिंह के साथ मिलकर इंदौर-धार के साथ ही सीहोर, उज्जैन, झाबुआ ,देवास अन्य जिलों के क्षैत्रों मे जाकर अवैध रूप से गांजा सप्लाय करते थे। कुछ गांजा एक आरोपी को बेचने की बात आई। इस पर पंढरीनाथ पुलिस ने अजय पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी वृंदावन कॉलोनी को पकड़ा। आरोपी अजय के पास से 5 लाख रुपए मूल्य का 22 किलो गांजा जब्त हुआ। आरोपी युवाओं को यह गांजा बेचता था। सभी पर आगे कार्रवाई की जा रही है।
Previous Post Next Post

.