जिस इलाके में डॉक्टरों की टीम पर हुआ हमला, वहां निकले 10 पॉजिटिव केस



मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। डॉक्टरों की एक टीम जब यहां पर जांच के लिए पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया गया। अब जो रिपोर्ट आई है उसमें पता चला है कि उसी इलाके में कोरोना के 10 पॉजिटिव केस निकले हैं। ये इलाका इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में आता है।

डॉक्टरों की टीम जब इस इलाके में जांच करने पहुंची तो भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई। डॉक्टरों पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसमें साफ दिख रहा था कि कैसे एक भीड़ डॉक्टरों पर पथराव कर रही है। डॉक्टर उस भीड़ से बचते हुए वहां से भागते हुए नजर आ रहे थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 3 और 4 अप्रैल को भेजे गए सैंपल में से 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। 16 में से 10 लोग इसी टाटपट्टी बाखल इलाके के हैं जहां पर पत्थरबाजी हुई थी। इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों की उम्र 29 साल से 60 साल तक है।
Previous Post Next Post

.