अक्सर लोग घर की सुख शान्ति और धन प्राप्ति के लिए वास्तु उपाय करते रहते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ वास्तु उपाय ऐसे भी हैं जिनसे आपको जीवन में सफलता मिल सकती हैं. इन वास्तु उपायों को करने से आपकी किस्मत प्रबल होती हैं और शत्रुओं का नाश होता हैं. इस कारण आपको सफलता का स्वाद चखने से कोई नहीं रोक पाता हैं.
जीवन में सफलता पाने के लिए अपनाए ये उपाय

1. घर में रोजाना दोनों टाइम पूजा पाठ करे और घर में बने मंदिर में दो घी के दीपक लगाए. इस बात का ध्यान रखे कि जब भी आप भगवान का पूजन कर रहे हैं आपका मुख पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए.
2. घर में जितने भी कमरे हैं उन सभी में कम से कम एक बार प्रकाश जरूर होना चाहिए. कई बार उपयोग में ना आने वाले कमरों में शाम के वक़्त लाइट नहीं जल पाती हैं. ऐसा होना गलत हैं. इसलिए दिन में कम से कम एक बार घर के हर कमरे में शाम को प्रकाश जरूर करे.
3. रोज घर में सुबह और शाम को गाय के गोबर से बना कंडा जला कर उसमे 1 चम्मच चावल और घी डाल दे. ऐसा करने से घर की नकारात्मक उर्जा चली जाती हैं और घर में सुख शान्ति वाला सकारात्मक माहोल बना रहता हैं जो आपकी उन्नति में प्रमुख भूमिका निभाता हैं.

4. हर घर में तुलसी का पौधा अवश्य होना चाहिए. ये घर में सम्रद्धि लाता हैं. साथ ही तुलसी के पौधे के सामने दो अगरबत्ती भी लगाना चाहिए.
5. जब भी घर में भोजन बनाया जाए तो उसे सर्व करने से पहले सभी प्रकार के भोजन को थोड़ा सा एक प्लेट में निकाल कर वास्तु देव को समर्पित करे. इसके बाद घर के सभी सदस्य भोजन कर सकते हैं. सभी सदस्यों के भोजन करने के बाद आप प्लेट के खाने को गाय को खिला दे. ऐसा करने से वास्तु देव प्रसन्न होते हैं और घर में सुख और धन आगमन होने के योग बनाते हैं.
6. घर में टूटे और बंद पड़ चुके इलेक्ट्रिक सामानों को ना रखे. इन्हें या तो ठीक कर ले या कबाड़ी वाले को दे. इन बंद वस्तुओं को घर में रखने से अपशगुन फैलता हैं.

7. यदि आपके घर में उपस्थित पटीए का एक पांया टूटा हुआ हैं तो उसे तुरंत ठीक करवा ले. ये टूटे पांये का पाटिया घर में हानि और तनाव लाता हैं.
8. घर में झाड़ू को खड़ी नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से बरकत कम होती हैं. इसे ऐसे स्थान पर आड़ी अवस्था में रखे जहाँ इसे किसी की लात पैर ना लगे.
9. घर के मंदिर में 3 गणेश की मूर्ति या प्रतिमा नहीं होना चाहिए. ये अशांति लाता हैं.
10. घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व कोने में पालतू जानवर ना बांधे वरना घर में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता हैं.