हर साल भादों माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार भी ये त्योहार 15 अगस्त, मंगलवार को यानि आज मनाया जा रहा है। अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए जन्माष्टमी के दिन कुछ उपाय करने से शुभ माना जाता है भगवान श्री कृष्ण के जन्म का दिन विशेष महत्व रखता है इस दिन कुछ खास उपाय करने पर सुख, समृद्धि व शांति आ सकता है। आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं जैसे आज के दिन कुछ ऐसी चीजें जिन्हें दान करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी।
भगवान श्री कृष्ण को विष्णु का ही अवतार माना जाता है सबसे ज्यादा रोचक बात ये है कि इस दिन भक्त भगवान कृष्ण को ही नहीं मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न करा जा सकता है।
ये रहे वो उपाय :
कहा जाता है कि अगर जन्माष्टमी के दिन घर बुलाकर कन्याओं को खीर खिलाया जाए तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और लोगों के नौकरी व व्यापार में वृद्दि होता है।
कहा जाता है कि जन्माष्टमी के िदन पीला कपड़ा, पीला अनाज व पीला फल दान करना चाहिए इस दिन पीले वस्त्र पहनने चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में सुख शांति व तरक्की बनी रहती है इससे आपकी सारी समस्या समाप्त हो जाती है।
मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है उनके प्रसाद में तुतुलसी का पत्ता अवश्य डालें इससे भगवान कृष्ण प्रसन्न हो जाएंगे।
कहा जाता है कि भगवान कृष्ण को केसर बहुत पसंद है इसलिए जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को केसर के दूध से अभिषेक करेंगे तो भगवान प्रसन्न होते हैं और ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती।
कहते हैं कि अगर जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के साथ आप मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो भगवान को दक्षिणवर्ती संख में पानी भर कर उनका अभिषेक करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपपर सदैव बनी रहेगी।