सार्वजनिक क्षेत्र और देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सभी अवधि के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.35 फीसदी की कटौती किया है। इसके साथ ही बैंक का एक साल का एमसीएलआर 7.75 फीसदी से घटकर अब 7.40 फीसदी पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक की ओर से की गई ये कटौती 10 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो जाएगी।
एसबीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी का मंगलवार को दी गई है। गौरतलब है कि इसके पहले बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क आधारित लोन की ब्याज दर में भी भारी कटौती की थी। उल्लेखनीय है कि सबीआई ने इससे पहले रेपो रेट में 0.75 फीसदी कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देने का ऐलान किया था, जो एक अप्रैल 2020 से प्रभावी हो गई है।