चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो नए फोन iQoo Neo 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले विवो ने iQoo Neo सीरीज के तहत Vivo iQoo Neo 855 Racing Edition को दिसंबर में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस नये फोन के बारे में चीनी सोशल मीडिया साइट पर जानकारी दी है। और फोन के कुछ फीचर्स के भी खुलासा किया है। विवो ने बताया कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा। और यह फोन Vivo iQoo Neo 855 का उत्तराधिकारी हो सकता है जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया है।
Vivo के अधिकारिक Weibo अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि कंपनी के आगामी फोन का नाम iQoo Neo 3 होगा। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने एक शार्ट टीजर जारी करते हुए बताया कि यह फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
लेकिन इसकी निश्चित तारीख अभी भी आना बाकी है। इसके ज्यादा जानकारी iQoo Neo नियो 3 की मौजूद नहीं है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में अन्य टीज़र्स ज़ारी करके फोन से संबंधित और कुछ बताएगी। आपको बता दें कि iQoo Neo नियो गेम केन्द्रित स्मार्टफोन्स हैं।
जैसा की हमने बताया पिछले ही महीने वीवों ने iQoo 3 फोन को भारतीय मार्केट में उतारा था। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है। आइकू 3 फोन में होल-पंच डिस्प्ले और यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है। भारत में इस फोन की कीमत 36,990 रुपये है।