ये MMS देखकर आपकी गन्दी सोच बदल जाएगी, अब तक 1 करोड़ से भी ज्‍यादा मिले व्‍यू


आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्‍लेटफार्म है जहां लोग हर तरह की जानकारी को शेयर करते हैं। खासकर युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज बहुज ज्‍यादा ही छाया रहता है वह कुछ भी नया करते हैं तो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। इनदिनों भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  वीडियो में एक खूबसूरत लड़की बाथरूम में कपड़े बदलने गई और जब अपना कपड़ा बदल रही थी तो उसका एमएमएस समझ लोग उसे दिलचस्‍पी से देखना चाह रहे थे।
इस वीडियो की शुरुआत किसी लीक एमएमएस कि तरह होती है और लड़की को कपड़े उतारते भी दिखाया गया है लेकिन, इसी दौरान अचानक लड़की कैमरे की तरफ देखती है और फिर लड़की उसी बाथरूम में वो काम करती है, जो इस देश ही नहीं इस पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा सबक और चैलेंज भी है। वीडियो कि शुरुआत में सब कुछ वैसे ही होता है, जैसे अमूमन किसी अश्लील एमएमएस में होता है। लेकिन बता दें कि ये वीडियो जैसा की देखने में एमएमएस लग रहा वो है नहीं। तो आखिर ये लड़की इस वीडियो के जरिए क्‍या संदेश देना चाह रही?
तो बता दें कि लड़की इस वीडियो के जरिए से कई अहम संदेश देने की कोशिश कर रही है। इस वीडियो की शुरुआत में लड़की अपने एक कपड़े उतारती है। इसके बाद जब वह सिर्फ टॉप में रह जाती है तो वह कैमरे की तरफ देखती है। इसके बाद लड़की कहती है। आप सोच रहे होंगे कि मैं अपना टॉप भी उतारूंगी। लेकिन ऐसा नहीं है, मैं इस वीडियो के जरिए से आपको संदेश देना चाहती हूं और कहती सोच बदलो तभी देश बदलेगा। बता दें कि अभी तक इस वीडियो को 1 करोड़ 77 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो में लड़की बाथरूम में वो काम करती है, जो इस देश ही नहीं इस पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा सबक है।

 देखें वीडियो:

Previous Post Next Post

.