Google Camera Go ऐप की सहायता से एंड्राॅयड गो फोन में पोर्ट्रेट फोटो ले सकोगें


एंड्राॅयड गो स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट फोटो लेना संभव होगा। इसको लेकर कहा जा रहा है कि इस 28 देशों में उपलब्ध कराया जायेगा। कुछ समय में ये गो स्मार्टफोन का नया कैमरा ऐप होगा। बता दे कि यह सबसे पहले Nokia 1.3 का हिस्सा बनेगा। इसके बाद इसको दूसरे स्मार्टफोन के लिए भी जारी कर दिया जायेगा। इससे क्या होता है कि अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। अब इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते है- 
आपको जानकारी दे लिए बता दे कि इसमें सरल व साफ इंटरफेस दिया गया है। इसमें पोर्ट्रेट मोड फीचर्स दिया गया है।बता दे कि कि इससे अच्छी क्वालिटी की फोटो खींच सकते है। इसको लेकर कहा गया है कि पूरी दुनिया में 100 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव गो एडिशन डिवाइस हैं, ऐसा लगता है कि यह सभी के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
Camera Go app को 28 देशों में जारी किया जायेगा। इस ऐप को पाने वाला सबसे पहला फोन Nokia 1.3 होगा।कुछ दिनों में एंड्रॉयड गो डिवाइस को नया कैमरा ऐप मिलना शुरू हो जायेगा। इस ऐप के द्वारा एंट्री लेवल फोन पोर्ट्रेट मोड में फोट खींच सकते है। यह फीचर अभी मिड रेंज व प्रीमियम फोन के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दे कि एंड्रॉयड गो 1600 से भी ज्यादा डिवाइस मॉडल्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह माॅडल 180 से भी ज्यादा देशों में हैं। कंपनी का कहना है कि केन्या में एंड्रॉयड गो का उपयोग 53 फीसदी महिलाएं करती है। इसके अलावा इस कैमरा ऐप में गूगल ने कुछ प्राइवेसी फीचर्स भी दिए है।

Previous Post Next Post

.