लॉकडाउन : बजट पास करके हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित


मुख्यमंत्री जर राम ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा में हिमालय में अगले आदेशों तक लॉकडाउन घोषणा की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक विदेश से 1237 लोग हिमाचल में आए हैं जिसमें से 426 लोगों ने 28 दिन की जरूरी अवधि पूरी कर ली है। अभी तक 57 लोगों के कोरोना के टेस्ट हुए हैं जिसमें 55 नेगेटिव और दो मामले पोस्टिव आए हैं। 667 लोगों को घर के अंदर अलग रखा गया है जबकि 13 लोग अस्पताल में अलग रखे गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर जो निर्देशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं जिनमें प्रतिदिन 80 से 90 टेस्ट किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से कौसोली और मंडी में कोरोना के टेस्ट उपलब्ध करवाने की मांग की है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि किसी भी वर्कर को नौकरी से नहीं निकालने के आदेश दिए हैं। इसके साथ एक अप्रैल तक चलने वाली विधानसभा सभा की कार्यवाही आज वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पास करने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले विधानसभा में पूर्व सदस्य रिखी राम कौंडल के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया। उनका बीते 17 मार्च को निधन हो गया था।
Previous Post Next Post

.