कोरोना वायरस पूरी दुनिया के उपर एक मुश्किल बन कर बरस रहा है। खेल जगत भी इस महामारी से अछूता नहीं है और अब स्कॉटलैंड के पूर्व खिलाड़ी माजिद हक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।
पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं और अब मैं ठीक होकर घर जाने की ओर देख रहा हूं। पैस्ले में आरएच हॉस्पिटल का स्टाफ मेरे लिए काफी अच्छा रहा है और आप सभी ने जो मैसेज भेजे उसका शुक्रिया। इंशा अल्लाह पैंथर जल्दी ठीक होकर वापस आएगा।' माजिद 2006 से 2015 तक लगातार स्कॉटलैंड के लिए 54 वन डे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं।
पूरी दुनिया को अपने आतंक से रोक देने वाले कोरोना वायरस से अब तक 9000 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं, जबकि 2 लाख 40 हज़ार से ज्यादा लोग इससे अभी भी संक्रमित हैं। स्कॉटलैंड की बात करें तो 266 लोग इससे प्रभावित हैं।