फिंच और पेन बोले, ऑस्ट्रेलिया सरकार की ट्रेवल एडवाइजरी से आईपीएल खेलना हुआ मुश्किल



ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि कोरोना वायरस फैलने के कारण सरकार ने जो ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उससे उनके देश के खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना संभव नजर नहीं आ रहा है। फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी ट्रैवल एडवाइजरी से हालात काफी बदल गये हैं। आईपीएल को भी कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। फिंच आईपीएल के इस सत्र में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय जो स्थिति है उसे देखकर कार्यक्रम बनाना कठिन हो गया है।


फिंच ने कहा, 'हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यातायात संबंधी नियमावली बदली गयी है। यह दो या तीन सप्ताह में बदल भी सकती है। कार्यक्रम तय करना काफी कठिन हो रहा है पर यह इसलिए जरूरी है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपके पास जो लोग रह रहे हैं वो सुरक्षित रहें और आप इस बीमारी को फैलने से जितना संभव हो रोक सकें।' यह समय सभी क्रिकेटरों के लिए मुश्किल है पर मुझे लगता है कि यह सही समय है जब हमें ब्रेक लेना चाहिए। मुझे पता है कि साल के इस मुकाम पर जब फाइनल्स होने हैं और कई ट्रॉफियां होनी है तब ऐसा होना काफी बुरा है, पर यह हम सभी से बड़ा है, क्रिकेट से भी बड़ा है।

Previous Post Next Post

.