हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी प्लांट में कामकाज रोका, इस महीने के अंत तक रहेगी काम बंदी


नई दिल्ली. कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (एचएमसीएल) ने तुरंत प्रभाव से अपने सभी मैन्यूफेक्चरिंग और एसेंबली प्लांट को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी का यह फैसला भारत, कोलंबिया और बांग्लादेश के सभी प्लांट्स पर लागू होगा। कंपनी ने कहा है कि फिलहाल यह बंदी इस महीने के अंत तक तक के लिए की गई है।
जरूरी कार्यों में तैनात कर्मचारी कार्य करते रहेंगे
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से रविवार को स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी में कहा गया है कि अन्य फंक्शन और स्थानों पर कार्यरत कर्मचारी घर से कार्य (वर्क फ्रॉम होम) करते रहेंगे। इसमें जयपुर के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) के कर्मचारी भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं के लिए दिन-प्रतिदिन के आधार पर जिन कर्मचारियों की मौजूदगी जरूरी है, उनपर यह फैसला लागू नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि कोरोनावायरस के सामने आने के बाद ही उसने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था जो पूरी तरह से सक्रिय है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों के हित में कई उपाय किए गए हैं।
कल से बंद होगा टाटा ग्रुप का पुणे प्लांट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण टाटा मोटर्स लिमिटेड ने पुणे के प्लांट को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से शुक्रवार देर रात जारी बयान में कहा गया है कि पुणे प्लांट में सोमवार 23 मार्च तक सभी प्रकार की एक्टिविटी रोक दी जाएंगी और मंगलवार 24 मार्च से प्लांट को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि फिलहाल प्लांट के 31 मार्च तक बंद किया जा रहा है। बाद में हम स्थिति का जायजा लेंगे।
घर से काम कर रहे कई कंपनियों के कर्मचारी
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई देसी-विदेशी ऑटो निर्माता कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से घर से काम करने को कहा है। इस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा, एफसीए इंडिया, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया समेत कई अन्य ऑटो कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है।
अब तक कुल 188 देश कोरोनावायरस की चपेट में आए
दुनिया में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार सुबह तक 188 देश इससे प्रभावित हो चुके थे। इस दौरान कुल 3,06,939 मामले सामने आए। 13,032 लोगों की मौत हो गई। राहत की इकलौती बात ये कि इसी दौरान 95,498 मरीज स्वस्थ भी हुए। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इटली के महान फुटबॉलर माल्दिनी पॉजिटिव पाए गए हैं। स्पेन में शुक्रवार से शनिवार के बीच 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार नए मामले दर्ज हुए। पाकिस्तान ने एक बार फिर कोरोना के बहाने दुनिया से कर्ज माफी की मांग की है। वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है।
Previous Post Next Post

.