थाने में शिकायत करने से पहले ही आ गया पति, सड़क पर बीवी को बेरहमी से पीटकर भाग गया..!

यूपी में हरदोई के एसपी ऑफिस के गेट पर ही उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क पर एक युवक अपनी पत्नी को जमकर पीटने लगा। जब तक लोग माजरा समझते युवक महिला को पीटकर मौके से ही वहां से भाग निकला। एसपी ऑफिस गेट पर हुई घटना से वहां अफरातफरी मच गई। पीड़िता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसको मेडिकल के लिए भेज दिया गया।
दरअसल पिहानी कोतवाली इलाके के सहादतनगर निवासी आसिम अली अपनी बेटी सारा को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए आया था। उसका दामाद कासिम उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता है। दोनों पिता-पुत्री एसपी ऑफिस के गेट पर जैसे ही पहुंचे वहां पहले से मौजूद सारा के पति कासिम ने महिला को पीछे से पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
अचानक हुए हमले से घबराई सारा ने चीखा फिर लोगों का ध्यान वहां गया तो वह अपनी पत्नी को पीटते हुए लोगों को आते देख मौके से वहां से भाग निकला। एसपी ऑफिस गेट पर हुई घटना से अफरातफरी मच गई। एसपी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Previous Post Next Post

.