अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल ने नया आईपैड प्रो और मैकबुक एयर लांच कर दिया है। कोरोना के कारण कंपनी ने लांच को कोई कार्यक्रम नहीं किया बस प्रेस रिलीज के जरिए इस लांच की जानकारी दी गई है। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी एक बजट आईफोन भी लांच करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। नए आईपैड प्रो दो साइज में लांच किया है, 11 इंच और 12.9 इंच. 11 इंच वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है, जबकि 12.9 इंच मॉडल की कीमत 999 डॉलर रखी गई है। 2020 आईपैड प्रो के कैमरे में कंपनी ने लीडर स्कैनर का इस्तेमाल किया है। इससे आप कमरे के ऑब्जेक्ट का मेजरमेंट भी ले सकते हैं। कंपनी ने इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी एंबेड किया है। इस टेक्नॉलाजी पर कंपनी कुछ समय से काफी निवेश कर रही है।
2020 आईपैड प्रो में एडिशनल कैमरा भी दिया गया है, जो वाइड एंगल लेंस है, इससे आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ जूम फीचर भी दिया गया है। ये फीचर आईफोन 11 सीरीज के मॉडल्स में भी दिए गए हैं। इस नए आईपैड में टोटल तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। एप्पल ने एक नया मैजिक कीबोर्ड भी लांच किया है, जिसकी कीमत 299 डॉलर है। इसकी बिक्री मई से होगी। ये बैकलिट कीबोर्ड है और इसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये आईपैड कई विंडोज लैपटॉप से भी ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी। ये आईपैड 4जी एलटीआई सपोर्ट करता है।
एप्पल के नए मैकबुक एयर में कीबोर्ड पर काफी काम किया गया है। यहां नए तरीके का मैजिक कीबोर्ड दिया गया है। इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है। पुराने मॉडल्स के मुकाबले इस बार ज्यादा स्टोरेज दी जा रही है। एंट्री लेवल मॉडल में इस 256जीबी की स्टोरेज दी गई है। इससे पहले 128जीबी होती थी। कंपनी ने बेहतर साउंड के लिए इनबिल्ट स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए हैं। मैकबुक एयर में 2टीबी तक के स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप में लॉग इन करने के लिए टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर सिस्टम दिया गया है। इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग ऑथेन्टिकेशन के लिए या लैपटॉप ऐक्सेस करने के लिए यूज कर सकते हैं।