सुरक्षित ओलंपिक के लिए कोरोना को मात देना जरूरी: युरिको कोइके



टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने गुरुवार को कहा कि एक सुरक्षित टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी के लिए कोरोना वायरस को मात देना बहुत जरूरी है, लेकिन यह बता पाना कि ओलंपिक खेल समय से होंगे या नहीं, यह अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि इसके निर्णय लेने के लिए चर्चा की जाएगी। 

पूरे विश्व और खेल जगत में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के चलते ऐसा लगता है जैसे दुनिया थम सी गई है और इसी के चलते बहुत सी खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद इस बात पर भी सवाल उठने लगे हैं कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक समय पर शुरू हो पाएंगे या नहीं। 

कोइके ने कहा कि वह अभी ओलंपिक खेलों को रद्द करने या उन्हें बिना दर्शकों के रखे जाने के बारे में नहीं सोच रही हैं। उन्होंने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और केंद्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। 

बता दें कि, चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस विश्व के 130 से ज्यादा देशों में 8000 से ज्यादा जान ले बैठा है। कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक महामारी घोषित कर दिया है। 
Previous Post Next Post

.