गौरतलब है कि आज कल आये दिन महिलाओ के साथ छेड़छाड़ की खबरे सामने आती रहती है. खास कर सोशल मीडिया द्वारा महिलाओ के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के ऐसे कई मामले सामने आ चुके है. बरहलाल इसी लिस्ट में एक और मामला सामने आया है. जी हां सूत्रों के अनुसार एक शख्स ने एक महिला से वॉट्सएप पर उसकी बिना कपड़ो की तस्वीर मांगी थी. ऐसे में महिला ने बिना कुछ सोचे अपनी तस्वीर उस शख्स को भेज दी. मगर तस्वीर देखने के बाद लड़के के होश ही उड़ गए और उसने तुरंत बाय बोल कर वहां से निकल जाना ही सही समझा.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर तस्वीर को देख कर लड़के के होश क्यों उड़ गए. तो ज्यादा मत सोचिये क्यूकि हम आपको बताते है कि आखिर पूरा मामला क्या है. दरअसल एक शख्स एक महिला से वॉट्सएप पर चैट कर रहा था. इसके बाद महिला ने बताया कि जब वो उस शख्स से चैट कर रही थी, उस दौरान वो बाथ ले रही थी. पहले तो दोनों के बीच नार्मल चैट शुरू हुई. इसके बाद चैट का रुख तब बदला जब लड़की ने कहा कि वो नहा रही है. जिसके चलते उस शख्स ने अपनी किस्मत आजमाने की सोची.
बता दे कि लड़के ने महिला का जवाब आने के बाद उसे तस्वीर भेजने के लिए कहा. ऐसे में युवक को लग रहा था कि महिला अपनी बाथटब वाली तस्वीर भेजेगी. मगर लड़के को जो जवाब मिला उसे देख कर वह हैरान रह गया. गौरतलब है, कि महिला ने उस शख्स को अपनी तस्वीर जरूर भेजी थी, पर तस्वीर देख कर लड़के के होश उड़ गए. दरअसल तस्वीर में पानी महिला के मुँह तक आ रहा था. ऐसे में उसके बाल पानी के कारण आगे आ गए थे. जो बिलकुल मूंछो की तरह ही लग रहे थे. बता दे कि इस तस्वीर को देखते ही लड़के ने तुरंत बाय बोल दिया.