ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाएं तो आए दिन होती रहती हैं, मगर दिल्ली-जोधपुर के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस में बेहद चौंका देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। मंडोर एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री व उसके सामान पर एक पुरुष यात्री ने पेशाब कर दिया। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आशुतोष जयपुर के बरकत नगर का रहने वाला है।
पीड़िता महिला ने बताया कि वह दिल्ली से जोधपुर के लिए मंगलवार रात को मंडोर एक्सप्रेस के एसी कोच के बी4 में पति के साथ सफर कर रही थी। रात को पत्नी-पति अलग अलग कंपार्टमेंट में सो रहे थे। तड़के एक अनजान व्यक्ति उसके कंपार्टमेंट में आया और उस पर व सामान पर पेशाब करने लगा। तभी महिला की नींद खुल गई और उसने ये सब देख शोर मचाना शुरू कर दिया।
इस पर पास वाले कंपार्टमेंट से पति व अन्य यात्री उसके कंपार्टमेंट में आए तब उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी तो उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी। फिर टीसी घटना के बारे में बताया। कुछ देर बाद ट्रेन जोधपुर के मंडोर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तब महिला व उसके पति ने जोधपुर रेलवे सुरक्षा बल को पूरी बता बताई तो उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया। शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद उसे जोधपुर में ही रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो सौ रुपए जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, महिला के पति का आरोप है कि व्यक्ति के साथ चार युवक और थे।सभी के सभी बिना टिकट एसी कंपार्टमेंट में यात्रा कर रहे थे।