गलत काम करके कार से जा रहे थे बदमाश, लोगों ने घेरा लिया और जमकर किया धुनाई

उत्तर प्रदेश के कासगंज के ढोलना थाना इलाके के अथैया चौराहे पर बच्चे का अपहरण करने आए आरोपियों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई की और इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उनकी कार को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गुस्साई भीड़ से अलग कर हिरासत में ले लिया। भीड़ की पिटाई से घायल आरोपियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे सीओ आईपी सिंह ने बताया रात को हुंडई कार में एक महिला समेत दो युवक सवार थे।
उन्होंने एक बच्चे को जबरन कार में बैठा लिया लेकिन बच्चे ने चीख-पुकार मचा दी जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कार को चारों ओर से घेर लिया। भीड़ ने अपहरणकर्ताओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Previous Post Next Post

.