बरेली की निवासी साक्षी मिश्रा ने दलित युवक अजितेश से विवाह तो कर ली लेकिन इस कदम से उसका परिवार काफी दुखी है। जहां मां ने दवा खाना ही छोड़ दिया है वहीं पिता भी किसी से बात नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा उसका भाई विक्की दुखी है। खबरों के अनुसार पहली बार उसने इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बड़ी बात कह दी।
10 जुलाई को सामने आया था विषय
ये मामा 10 जुलाई को सामने आया जब साक्षी ने अपना एक वीडियो बनाकर वायरल किया जिसमें उसने अपनी शादी की जानकारी दी थी। उसने जिस युवक अजितेश से शादी की है वो उसी के भाई का दोस्त है और अक्सर उनके घर आया करता था। साक्षी ने इस विषय को न्यूज चैनलों में जाकर और बड़ा कद दिया। इसके बाद से ही उसका भाई विक्की काफी दुखी है।
जानें बहन के लिए क्या बोला विक्की
विक्की ने पहली बार चुप्पी तोड़कर कहा कि बहन साक्षी भले ही उसपर आरोप लगा रही हो लेकिन उसने प्रत्येक वक़्त उसका साथ दिया था। जयपुर के जिस कॉलेज में मोबाइल प्रतिबंधित था, वहां उसे उसकी फरमाइश पर 20 हजार रुपये का मोबाइल भी दिलाया था।
उसने बताया कि वो हर जगह उसका साथ देता था। जबकि उसके जयपुर जाने के निर्णय का भी घरवालों के विरोध के बाद उसने ही समर्थन किया था।
10 जुलाई को सामने आया था विषय
ये मामा 10 जुलाई को सामने आया जब साक्षी ने अपना एक वीडियो बनाकर वायरल किया जिसमें उसने अपनी शादी की जानकारी दी थी। उसने जिस युवक अजितेश से शादी की है वो उसी के भाई का दोस्त है और अक्सर उनके घर आया करता था। साक्षी ने इस विषय को न्यूज चैनलों में जाकर और बड़ा कद दिया। इसके बाद से ही उसका भाई विक्की काफी दुखी है।
जानें बहन के लिए क्या बोला विक्की
विक्की ने पहली बार चुप्पी तोड़कर कहा कि बहन साक्षी भले ही उसपर आरोप लगा रही हो लेकिन उसने प्रत्येक वक़्त उसका साथ दिया था। जयपुर के जिस कॉलेज में मोबाइल प्रतिबंधित था, वहां उसे उसकी फरमाइश पर 20 हजार रुपये का मोबाइल भी दिलाया था।
उसने बताया कि वो हर जगह उसका साथ देता था। जबकि उसके जयपुर जाने के निर्णय का भी घरवालों के विरोध के बाद उसने ही समर्थन किया था।