ये 8 अगस्त की बात है. एक औरत दिल्ली से मिडल ईस्ट जा रही थी. उसकी फ्लाइट थी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से. तभी उसके पति का कॉल आया, उसे नहीं बल्कि एयरपोर्ट के अधिकारियों को. जानकारी मिली कि वो औरत ‘फिदायीन’ है और बम ब्लास्ट करने वाली है. एयरपोर्ट के अधिकारी परेशान हो गए. तुरंत सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को सस्पेंड किया. छानबीन की. फिर जो सच्चाई सामने आई, वो सिर चकरा देने वाली है.
औरत ‘फिदायीन’ नहीं थी. उसके पति ने झूठा कॉल किया था. क्यों? क्योंकि उसकी पत्नी इंडिया छोड़कर मिडल ईस्ट जा रही थी, नौकरी करने. और वो उसे रोकना चाहता था. आदमी का नाम नसिरुद्दीन है. वो 29 साल का है. उसकी पत्नी का नाम राफिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नसिरुद्दीन को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी नई दिल्ली के बवाना इलाके से हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसिरुद्दीन की चेन्नई में बैग बनाने वाली फैक्ट्री है. राफिया उसी फैक्ट्री में काम करती थी. तभी उसकी मुलाकात नसिरुद्दीन से हुई. दोनों ने शादी कर ली. राफिया गल्फ देशों में काम करना चाहती थी, इसलिए उसने इंडिया छोड़कर वहां जाने की प्लानिंग की. नसिरुद्दीन ने राफिया को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी. 8 अगस्त को उसकी फ्लाइट थी. उसे रोकने के लिए नसिरुद्दीन ने ये प्लान बनाया और एयरपोर्ट में कॉल कर दिया. वो इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है.
जानें क्या होते हैं फिदायीन?
फिदायीन हमला आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक रणनीति है. इस हमले में एक फिदायीन शामिल होता है. वो एकदम सामान्य आदमी या औरत की तरह दिखते हैं, लेकिन उनका शरीर हथियारों और गोला बारूद से भरा होता है. ये चोरी-छिपे उनके शरीर में लगे होते हैं.