खगड़िया जिले में रविवार को घरेलू विवाद के कराण सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर पत्नी की लाठी डंडे से पीटकर जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मामले की छानबीन में जुट गई। घटना चौथम थाना के सरैया गांव की है।
जानें क्या है ये पूरा मामला
घटना के संबंध में मृतिका के भाई ने बताया कि युवती अपनी बीमार मां को देखने मायके आई थी। इसी दौरान उसके पति ने कहा था कि 5 दिनों में वापस लौट आना लेकिन महिला 10 दिनों तक मायके में ही रह गई। जब वह वापस लौटी तो इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ और पति ने लाठी डंडे से उसकी पिटाई शुरु कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।