बाॅलीवुड की पार्श्व गायिका कनिका कपूर की घोर लापरवाही के कारण लखनऊ में बड़ी आबादी संकट में हैं। कनिका कपूर समेत लखनऊ में शुक्रवार को चार और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। राजधानी में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या नौ हो गयी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कनिका कपूर ने खुद कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात कही है।
कनिका कपूर पन्द्रह मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वह एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भाग गईं। हालांकि उनके पिता राजीव कपूर का दावा है कि वह लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रापर स्कैनिंग के बाद ही बाहर निकली थीं। इसके बाद लखनऊ के महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट में लोगों को पार्टी दी। कनिका कपूर लखनऊ के ताज होटल में एक पार्टी में भी गईं थी। इसमें कई नेता, मंत्री, ब्यूरोक्रेट और नामी-गिरामी हस्तियां भी शामिल हुई थीं।
इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी पहुंचे थे। इसमें उप्र के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी अपने परिवार समेत शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री, उनका परिवार और वसुंधरा राजे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर को केजीएमयू से एसजीपीजीआई भेजा गया, जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। हालांकि, मामला सामने आने के बाद पार्टी में शामिल हर कोई डरा हुआ है। लखनऊ के महानगर में कनिका का परिवार रहता है।
कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है, 'सभी को नमस्कार, पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण थे। मैंने खुद की जांच कराई और यह 'कोविड 19' पॉजिटिव आया। मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं। जिन लोगों के साथ मैंने संपर्क साधा है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था, जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण केवल चार दिन पहले विकसित हुए हैं।'
वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर कहा कि कुछ दिन पहले मैं दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जोकि कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वो भी उस डिनर पार्टी में मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं। कनिका की पार्टी में कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद भी थे। उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि यह एक पारिवारिक समारोह था। जिसमें मेरा पूरा परिवार शामिल था।
मैं और मेरा परिवार आइसोलेशन में: जय प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि वह लखनऊ में उस पार्टी में गए थे। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर मौजूद थीं और उन्होंने उससे मुलाकात भी की थी। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। ऐसे में अब उन्होंने खुद को और अपने पूरे परिवार को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है।
एयरपोर्ट पर कैसे पास किया टेस्ट?
विदेश से आने वाले तकरीबन हर एक नागरिक को पहले क्वारंटाइन में रखा जाता है और उसकी विधिवत जांच होती है। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि विदेश से आने के बाद कनिका ने कोरोना टेस्ट पास कैसे कर लिया और किस तरह उन्हें बिना आइसोलेशन में रखे सीधे घर आने की अनुमति दे दी गई। हालांकि अब सारी बातें सामने आने के बाद कनिका के पूरे परिवार का टेस्ट किया जा रहा है और सभी से आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बनीं कनिका
कनिका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब पूरे स्वास्थ्य विभाग के लिए नया सिरदर्द शुरू हो गया है। कनिका जिस इमारत में रहती हैं, वहां से लेकर जिन-जिन लोगों से वो मिलीं सभी में हड़कंप है।
नौ में से सात मामले हायर लोड
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि नौ में से सात मामले हायर लोड वाले पाए गए हैं। लखनऊ में गोमतीनगर निवासी पॉजिटिव केस इंग्लैंड से लौटा है, जबकि लखीमपुर खीरी निवासी टर्की से आया है। डॉ. सुधीर सिंह बताया कि दो और रोगियों की संक्रमण से पुष्टि हो गयी है। वर्तमान में इनकी संख्या नौ हो गयी है।