पति ने टिक-टॉक चलाने से रोका तो पत्नी ने कुछ पीते हुए वीडियो बनाकर भेज दिया, और फिर..

टिक टॉक पर ज्यादा समय बिताने पर पति ने पत्नी को डांट लगाई तो महिला ने ऐसा कदम उठा लिया कि किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा। पत्नी पति की डांट से इतनी ज्यादा आहत हो गई कि उसने खुदकुशी कर ली। मामला तमिलनाडु के अरियालुर का है। यहां पर रहने वाली 24 वर्षीय अनीता को टिक टॉक को ऐसा चस्का लगा कि वह दिन-रात उसी पर लगी रहती थी। अनीता की इस आदत पर पूरा परिवार परेशान हो गया था। अनीता के दो बच्चे थे लेकिन वह उनका भी अच्छे से ध्यान रखने की बजाए वह टिक टॉक पर वीडियो बनाने में बिजी रहती।
पति को जब इस बारे में पता चला तो उसने अनीता को काफी डांटा इसके बाद महिला ने जहर पीते हुए अपना आखिरी वीडियो बनाया। अनीता ने अपने आखिरी वीडियो में पति से बच्चों का ध्यान रखने को कहा और सफेद बोतल से एक गहरे रंग का पेय पी लिया। जहर पीने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। अनिता का पति पलानीवेल सिंगापुर रहता है। टिक टॉक ऐप के बारे में अनीता को उसकी दोस्त ने ही बताया था जिसके बाद धीरे-धीरे उसे इसका इतना चस्का लगा कि फिर वह इसकी आदी ही हो गई।
Previous Post Next Post

.