धवन ने बताया कोरोना को ऐसे हराएंगे


टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को पूरे देश में 'जनता कर्फ्यू' के लिए लोगों की सराहना करते हुए कि सभी लोग मिलकर इस बीमारी को मात देंगे। इस दौरान कई सिलेब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए अपने घर पर रहने की तस्वीरें और विडियो पोस्ट करते हुए लोगों का हौसला बढ़ाते नजर आये। 


धवन ने रैप गाकर कोरोना को धवस्त कर रख देने की बात कही है। धवन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है। इस विडियो में धवन अपने घर पर बैठे हैं और कोरोना के खिलाफ एक रैप गा रहे हैं।
धवन ने गाते हुए बताया, 'कोरोना को कर देंगे हम चीर बंदे।


हिंदुस्तानियों को यह पूरा यकीन बंदे।
बैठ जाओ तुम भी घर पर सभी के साथ।
फैला देंगे फिर से हम खुशियों के राज।'

Previous Post Next Post

.