दोस्त की पत्नी को लेकर भागा लड़का, फिर जो हुआ जानकर हैरान हो जाएंगे

मध्य प्रदेश में एक लड़के को शादीशुदा स्त्री के साथ इश्क विवाह करना इतना महंगा पड़ गया की स्त्री के पहले पति ने लड़के के हाथ पैर बांधकर कमरे में करीब 17 घंटे बंधक बनाकर रखा और उसे जूते तक की माला पहना दी।इतना ही नहीं स्त्री के पहले पति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर लड़के के परिवारवालों को भी भेज दिया और फिरौती के तौर पर 5 लाख रुपये की भी मांग की।
पूरा मामला धार के राजगढ़ थाने का हैं।सूचना के अनुसार, फरियादी राजेश सीहोर जिले का रहने वाला हैं।वो गुजरात के मोरवी में मजदूरी करता हैं।जहां स्त्री भी उसके पति आशीष के साथ काम करती थीं।राजेश और आशीष में पहले दोस्ती हुई।आशीष ने अपनी पत्नी से राजेश का परिचय कराया।
इसी दौरान राजेश और आशीष की पत्नी को प्रेम हुआ और दोनों ने सीहोर जाकर कोर्ट मैरिज कर ली।जब स्त्री कई दिनों तक घर से फरार रही तो पति आशीष ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट धार के राजगढ थाने में दर्ज करा दी।
इस बीच आशीष को पत्नी और राजेश के बीच अवैध संबंध और विवाह के बारे में मालूम चला।बौखलाया आशीष बाइक पर अपने दोस्तों के साथ आया और राजेश को उठा ले गया।फिर उसे एक कमरे में बंद करके बेरहमी से पिटाई की और जूते की माला भी पहनाई।
आशीष ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और राजेश के परिवार वालों को भेजकर 5 लाख रुपये की डिमांड की।राजेश के परिजन सीहोर से राजगढ थाने पहुंचे अपहरण का केस दर्ज करवाया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आशीष सहित आठ लोगों को पकड़कर राजेश को छुडवाया।फिलहाल पूरे मामले में स्त्री का बयान होना बाकी हैं।
धार के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि राजगढ़ थाने में राजेश के परिवार वाले आए और उन्हें वाट्सऐप पर आए कुछ फोटोग्राफ दिखाए।हमने देखा कि वीडियो और फोटो में लड़का राजेश है और उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं।इसको देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और राजेश को रिकवर किया।राजेश ने दूसरी विवाह कर ली थी इसलिए आशीष ने राजेश को बंधक बना लिया था। पुलिस ने इस मामले में अभी 3 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
Previous Post Next Post

.