घटना मध्यप्रदेश के भोपाल जिले की है। जहां एक चलती बस में स्त्री को सिर बाहर निकालना भारी पड़ गया और उसकी जान चली गई। चलती बस में महिला ने उल्टी करने के लिए जैसे ही अपना सिर बाहर खिड़की से निकाला वैसे ही उसका सिर एक खंबे से टकरा गया। इस दुर्घटना में स्त्री का सिर धड़ से अलग हो गया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
महिला छतरपुर जिले की बकस्वाहा की रहने वाली है। स्त्री की आशारानी खरे के नाम से पहचान की गई है। महिला खिड़की पर ही बैठी थी। पन्ना पहुंचने के बाद बस ने जैसे ही बस ने टर्न लिया। वैसे ही आशारानी ने अपना सिर उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर निकाला और उनकी गर्दन सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई।
जिससे उनका सिर बस से बाहर दूर जा गिरा। और उनका धड़ चलती बस की सीट पर फड़फड़ाने लगा। इस घटना से बस में सवार यात्री काफी डर गए।महिला के बगल में बैठे यात्री ने बताया, कि महिला ने उससे कहा कि उनको उल्टी आ रही है। और उनको खिड़की पर बैठ जाने दें।
उस व्यक्ति ने उनको महिला को अपनी खिड़की वाली सीट दे दी। और उल्टी करने के लिए महिला ने जैसे ही खिड़की से बाहर सिर निकाला वैसे ही ये दुर्घटना हो गया।
महिला छतरपुर जिले की बकस्वाहा की रहने वाली है। स्त्री की आशारानी खरे के नाम से पहचान की गई है। महिला खिड़की पर ही बैठी थी। पन्ना पहुंचने के बाद बस ने जैसे ही बस ने टर्न लिया। वैसे ही आशारानी ने अपना सिर उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर निकाला और उनकी गर्दन सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई।
जिससे उनका सिर बस से बाहर दूर जा गिरा। और उनका धड़ चलती बस की सीट पर फड़फड़ाने लगा। इस घटना से बस में सवार यात्री काफी डर गए।महिला के बगल में बैठे यात्री ने बताया, कि महिला ने उससे कहा कि उनको उल्टी आ रही है। और उनको खिड़की पर बैठ जाने दें।
उस व्यक्ति ने उनको महिला को अपनी खिड़की वाली सीट दे दी। और उल्टी करने के लिए महिला ने जैसे ही खिड़की से बाहर सिर निकाला वैसे ही ये दुर्घटना हो गया।