मशहूर सिंगर कनिका कपूर के लखनऊ में कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर से कानपुर तक तहलका मच गया है। वह इसलिए कि लखनऊ जाने से पहले वह अपने मामा के घर कानपुर आई थी। मामा के यहां गृह प्रवेश के कार्यक्रम में करीब 20 लोग शामिल हुए थे। कनिका के कोरोना से ग्रसित होने पर उनके रिश्तेदार संजय टंडन का कहना है कि उस दौरान शामिल सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई सुध नहीं ली है।
सिंगर कनिका कपूर बीते दिनों लंदन से लखनऊ पहुंची थी और कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 13 मार्च को कानपुर पहुंची थी। वह अपने मामा विपुल टंडन के नवाबगंज के विष्णुपुरी स्थित कल्पना टावर अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 902 में रुकी थी। मामा संजय टंडन ने बताया कि कनिका 13 को आयी थी और 14 को यहां से गयी थी। कनिका गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने आयी थी और उस दौरान परिवार व रिश्तेदार के करीब 20 लोग शामिल थे। कनिका के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तहलका मच गया क्योंकि कनिका लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल हुई थी जिसमें प्रदेश व देश की राजनीति से लेकर कई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए थे। कनिका के कोरोना से ग्रसित होने की खबर जैसे ही उनके मामा विपुल टंडन को मिली तो वह परेशान हो गये और परिजनों को जानकारी दी।
जब उनसे पूछा गया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क किया है तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी नहीं आया न ही किसी ने संपर्क किया। फिलहाल हम लोग सावधानियां बरतकर उस दौरान उपस्थित सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया है। इस बारे में जब सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।