गुजरात की रहने वाली भावी ने 3 साल पहले अपने पिता को एक नया जीवन दान दिया था और अपने पिता के जन्म दिवस पर उन्हेंने अपना लीवर डोनेट किया था। भावी के पिता विश्वजीत मेहता एक डायमंड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते थे और उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद जब उन्होंने चेकअप करवाया तो लीवर खराब पाया गया। जिसके बाद भावी ने अपने पिता को अपना लीवर का कुछ हिस्सा दान करने का फैसला किया और अपने पिता को नया जीवन दान दिया।
साल 2014 में हुआ था लीवर खराब
विश्वजीत मेहता का लीवर 2014 में खराब हो गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने इनको लीवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। डॉक्टर की सलाह के बाद विश्वजीत मेहता अपने लीवर ट्रांसप्लांट के लिए राजी हो गए थे। वहीं कई लोगों उन्हें अपना लीवर देने का प्रस्ताव भी रखा था। लेकिन भावी ने अपना लीवर उन्हें डोनेट करने का फैसला किया और साल 2016 में अपने पिता के जन्म दिवस पर उनको अपना लीवर दान किया। बेटी के लीवर दान करने पर विश्वजीत मेहता कहते हैं कि ‘ इस दुनिया में मेरी दो मां हैं। एक जन्म देने वाली है और दूसरी मेरी बेटी।
जिसने मुझे लीवर देकर एक नया जन्म दिया है। साल 2014 में मुझे लीवर की समस्या हुई और मेरे जन्मदिवस पर ही मेरा ऑपरेशन हुआ। मेरी बेटी ने मेरे बर्थ डे पर अपना लीवर मुझे गिफ्ट के रूप में दिया। मैंने अपनी बेटी को खूब समझाया की वो ऐसा ना करे लेकिन उसने एक ना सुनी और मुझे लीवर दे दिया। मेरे दोस्तों ने भी मुझसे कहा कि अपनी बेटी की जिंदगी क्यों खराब कर रहे हो। लेकिन मेरी बेटी जिद पर अड़ी रही। वहीं भावी ने जब साल 2016 में अपने पिता को अपना लीवर दान किया। उस समय ये खबर कनाडा में रहने वाले एक लड़के को पता चली और इस लड़के ने भावी से शादी करने का फैसला कर लिया।
दरअसल जिस दौरान भावी ने अपने पिता को लीवर डोनेट किया था। उस समय तेजस त्रिवेदी कनाडा से गुजरात आए थे और यहां पर शादी के लिए एक लड़की की तलाश कर रहे थे। तेजस को उसी दौरान भावी के बारे में पता चला और तेजस ने भावी से मिलने का फैसला किया। तेजस को उनके परिवार वालों ने खूब समझाने की कोशिश की मगर तेजस अपनी जिद पर अड़ रहे और उन्होंने भावी से मुलाकात की। भावी से मिलने के बाद तेजस ने उनसे शादी करने का फैसला ले लिया। जिसके बाद इनके परिवार वालों ने इनकी शादी करवा दी। भावी और तेजस कनाडा में रहे रहे हैं और इनके एक 11 महीने का बच्चा भी है।
जानिए क्या होता है लीवर ट्रांसप्लांट
लीवर ट्रांसप्लांट के तहत डोनर के लीवर का कुछ हिस्सा मरीज को दे दिया जाता है और लीवर के कुछ ही हिस्से पर मरीज और डोनर अपनी जिंदगी को काटते हैं। पूरी तरह से लीवर खराब होने पर ही लीवर ट्रांसप्लांट किया जाता है।