बीवी को खत्म करने के बाद पति को हुआ पछतावा, फिर उसने उठा लिया ये कदम

छत्तीसगढ़ में ऐसा मामला सामने आया है जहां बीवी की टंगिया मारकर हत्या (Murder) करने के बाद आरोपी पति ने स्वयं जहर खा कर आत्महत्या (suicide) कर ली। आरोपी लाश की लाश 36 घंटे बाद कोरदा खार में मिली।
खार में शव देख प्रार्थी कौशल साहू (52) ने इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कमल साहू अपनी पत्नी महेश्वरी साहू की हत्या करने के बाद गायब हो गया था।
36 घंटे बाद शुक्रवार को सुबह 6.18 बजे उसका लाश कोरदा खार में पड़ा मिला। संभवत: उसने जहर सेवन किया था। लवन पुलिस पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां से लाश मिलने पर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
Previous Post Next Post

.