परिवार के लोगों ने महिला को घसीटकर खेत में पीटा, फिर बेटी ने उठाया ये बड़ा कदम

यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, यहां पर दबंग महिलाओं के साथ जमकर अत्याचार कर रहे हैं। इसका एक ताजा मामला यूपी के इटावा जिले के थाना बढ़पुरा के बाहुरि गांव में खेत में खंभे गाड़ने से माना करने पर गांव के दबंगों ने एक महिला को जमीन पर उठा-पटककर लात घूंसों से मारा।
थाना पुलिस ने इस मामले में सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया। जबकि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी दबंग महिला को लागतार धमका भी रहे हैं। जब पीड़िता ने सारी बात एसएसपी को बताई तब एक आरोपी को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर सकी है। बाकी चार आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं और पीड़िता से मामला में समझौता करने का दवाब बनाये हुए हैं।
एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया की मीडिया के द्वारा वायरल वीडियो का मामला हमारे सामने लाया गया है। संज्ञान में एसएसपी महोदय ने थाना बढ़पुरा को आदेशित किया, जिस पर एसओ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, अन्य की तलाश जारी है।
Previous Post Next Post

.