कंगना रनौत के जन्मदिन पर बहन रंगोली ने शेयर की बचपन की तस्वीर,लिखा-हैप्पी बर्थडे छोटू


अभिनेत्री कंगना रनौत के 33वें जन्मदिन पर उनकी बहन रंगोली चंदेल ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। रंगोली ने कंगना के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर  बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कंगना रनौत अपने पिता और बहन रंगली चंदेल एवं भाई अक्षत के साथ पढ़ाई करती नजर आ रही है। तस्वीर में कंगना अपने पिता के ठीक बगल में बैठी हुई है और उनके पिता पढ़ाई में उनकी मदद कर रहे हैं। 90 के दशक की यह तस्वीर गर्मी की छुट्टियों की है। इस तस्वीर के कैप्शन में रंगोली ने कंगना को छोटू कहकर सम्बोधित करते हुए लिखा-'हैप्पी बर्थडे छोटू!'
सोशल मीडिया पर  इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा-'बहुत क्यूट', वहीं एक और यूजर ने कंगना की इन तस्वीरों को देखकर लिखा-'स्ट्रांग वूमन!' कंगना इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में समय बीता रही हैं। कंगना बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास अभिनेत्रियों में से एक हैं। कंगना के पास इस साल कई फिल्म है, जिसमें 'जयललिता' , 'तेजस' और धाकड़' शामिल हैं।
Previous Post Next Post

.