इमरान ताहिर की चर्चित प्रेम कहानी


विश्व भर में मशहूर दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 27 मार्च अपना 41 जन्मदिन मनाया। इस मौके पर ताहिर को उनके फैंस से शुभकामनाएं दी। लेकिन क्या आप जानते हैं, क्रिकेटर इमरान ताहिर ने भारतीय लड़की के प्यार के लिए पाकिस्तान छोड़कर द.अफ्रीका चले गए थे। सन् 1998 में ताहिर पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थे। इस दौरान साउथ अफ्रीका में एक भारतीय मूल की लड़की सुमैय्या दिलदार को देखकर अपना दिल हार बैठे। ताहिर सुमैय्या के प्यार में इस कदर डूबे कि उन्होंने पाकिस्तान छोड़कर 2006 में दक्षिण अफ्रीका बसने का फैसला ले लिया। 


ताहिर ने सुमैय्या के लिए पाकिस्तान ही नहीं छोड़ा बल्कि द.अफ्रीका में नाम कमाने के बाद सुमैय्या से शादी भी की। आज सुमैय्या और ताहिर का एक बेटा गिबरान भी है। ताहिर ने द.अफ्रीका शिफ्ट होने के बाद वहां घरेलू क्रिकेट में कदम रखा। मेहनत और लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें 2011 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने का मौका मिला। इस दौरान उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम के खिलाड़ी गुलाम बोदी ने उनकी काफी मदद की। शुरुआत में ऐसा माना जाता था कि ताहिर एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बॉलर बनेंगे लेकिन वनडे क्रिकेट में खुद को साबित किया और आज सभी उनके फैन हैं।

Previous Post Next Post

.