बेटी का रात भर घर से बाहर रहना एक पिता को रास नहीं आया और बेटी सुबह घर पहुंची और वह अपनी ही बेटी का हत्यारा बन गया। ये दर्दनाक वारदात मध्यप्रदेश के जबलपुर में घटित हुई, पाटन के ग्राम सकरा में सुबह-सुबह रवि गौंड़ ने अपनी शादीशुदा बेटी गुल्लो उर्फ त्रिवेणी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है की रवि गौंड़ की बेटी अपने तीन बच्चों को लेकर अपने मायके में ही रह रही थी। किन्तु मायके में रहते हुए गुल्लो द्वारा दिन रात अकेले घूमना पिता रवि गौंड को पसंद नहीं था। पिता ने बेटी को इस तरह आजादी से घूमने से इनकार किया। किन्तु वह नहीं मानी जिसे देख पिता रवि गौंड़ के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा।
बीती रात वह घर के बाहर ही कुल्हाड़ी लिए बैठा रहा और सुबह 5.30 बजे के तकरीबन गुल्लो को घर की ओर आते देख पिता ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी, और मारपीट भी की। जिसका गुल्लो ने विरोध किया किन्तु रवि गौंड का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया, और उसने कुल्हाड़ी से बेटी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद रवि के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।