बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को अपने पति एवं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली संग एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों फैंस को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर लिखा-'घर में रहें। सुरक्षित रहें। स्वस्थ रहें।'
इस वीडियो में अनुष्का और विराट कह रहे हैं कि-'कोरोना वायरस के कहर की वजह से हम बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में हमें घर में ही रहना चाहिए और खुद को सुरक्षित रखना चाहिए।' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड भी लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस महामारी के कारण जनता से 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की है।