बुलंदशहर शहर के थाना शिकारपुर के मुक्ति वाला में शनिवार को पाइप में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक बहन की शादी की तैयारी में लगा था। टेंट लगाने के दौरान लोहे का पाइप बिजली की लाइन से टच हो गया। दो लोग झुलस गए। उपचार के लिए दोनों को हायर सेंटर में एडमिट कराया गया है।
मुक्ति वाला में शनिवार को शादी की तैयारी चल रही थी। मैसेज के बहन की शादी थी। बारिश को देखते हुए मैसेज अपने दोस्तों के साथ शादी का टेंट पर तिरपाल लगवा रहा था। टेंट लगाते समय लोहे का पाइप बिजली की 11 हजार की लाइन से टच हो गया। जिससे टेंट में करंट उतर आया। करंट लगने से मैसेज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दोस्त झुलस गए। मैसेज के दोस्त प्यार मोहम्मद और नसरुद्दीन की हालत नाजुक बताई जा रही।
शिकारपुर कोतवाली प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि टेंट लगाते समय यह घटना हुई। सभी को जिला अस्पताल में लाया गया था। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। उधर, घटना के बाद घर में मातम पसर गया है। मृतक मैसेज की बहन की रविवार को शादी है।